Hathras : हत्या के प्रयास का नामजद आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

Hathras : थाना हाथरस गेट पुलिस को 3 नवंबर को सूचना मिली कि मुकेश कुमार के बेटे विवेक से 6,000 रुपये का उधार विवाद चल रहा है। दिनांक 2 नवंबर को विवेक हाथरस जा रहा था, तभी इगलास अड्डा पत्थरवाली तिराहे पर शौर्य भारद्वाज और उसके साथियों ने धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीब नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की। कार्रवाई के दौरान शौर्य भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त: शौर्य भारद्वाज पुत्र सुशील कुमार शर्मा, निवासी गणपति नगर, ओढपुरा, थाना हाथरस गेट।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी मय टीम, थाना हाथरस गेट।

हत्या के प्रयास और अवैध शस्त्र रखने के मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें