
Hathras : चन्दपा कोतवाली के गांव मीतई में रविवार को एमएससी के छात्र पर गोली चलाने की घटना हुई। गंभीर रूप से घायल छात्र राघव शर्मा को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय राघव शर्मा, पुत्र कन्हैया लाल शर्मा, अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी कुछ हमलावरों ने उस पर हमला किया। हमलावरों ने राघव की छाती पर तमंचा रखकर गोली चलायी। राघव ने तमंचे को हाथ से ऊपर करने की कोशिश की, लेकिन गोली उसकी छाती में जा लगी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची। राघव को परिवार के सदस्यों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।











