Hathras : सांसद अनूप प्रधान ने समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश

Sasni, Hathras : कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में सांसद अनूप प्रधान और सदर विधायक अंजुला माहौर ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने की।

दिन के दौरान मंगलमुखी समाज से जुड़ा पुराना विवाद भी थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर मौजूद हुए। सांसद और विधायक ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के निर्देश दिए।

सांसद अनूप प्रधान ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 10 से 11 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों में अधिकांश मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे, जिन्हें संबंधित लेखपाल और कानूनगो को सौंपा गया है।

मौके पर उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा, एडीएम, लेखपाल, कानूनगो, कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें