
हाथरस। सादाबाद में आज स्नातक विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सादाबाद क्षेत्र के विधायक प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विधान परिषद चुनाव में मतदाता बनने के लिए मतदाता अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षकों और स्नातकों को सुझाव दिया गया है कि वे निर्धारित समयावधि के अंदर अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें। पात्रता रखने वाले उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग वर्ष 2022 तक स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, वे भी मतदाता बनने के पात्र हैं। इसके लिए वे अपनी अंतिम वर्ष की मार्कशीट, स्नातक की डिग्री की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, फोटो आदि आवश्यक दस्तावेज़ के साथ आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बेटियों के फाड़े कपड़े… गुना में भाजपा नेता की गुंडई! पहले पीटा फिर किसान पर चढ़ा दी थार










