
Hathras : नाबालिग लड़कियों और लड़कों के बीच भावनात्मक आकर्षण के कारण घर छोड़ने जैसी घटनाओं की रोकथाम तथा उनके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हाथरस में ऑपरेशन जागृति फेज-5 की शुरुआत की गई। इसी क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित माधव प्रेक्षा गृह में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
यह अभियान आगरा जोन के सभी जनपदों में 14 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत युवाओं को गलत निर्णयों से बचाने, परिवार और विद्यालय स्तर पर समय रहते संवाद बढ़ाने तथा साइबर बुलिंग और ब्लैकमेल जैसी समस्याओं से सचेत करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। कार्यशाला के समापन पर जागरूकता गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।










