Hathras : विदेश में नौकरी के नाम पर साइबर स्लेवरी कराने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

Hathras : थाना साइबर क्राइम व हाथरस पुलिस टीम ने विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं को ठगकर साइबर स्लेवरी में धकेलने वाले अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रमोद कुमार यादव निवासी नवी मुंबई, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ितों को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूले गए और बाद में उन्हें थाईलैंड भेजकर अवैध तरीके से म्यांमार की सीमा पार कराई गई, जहां उनसे जबरन साइबर फ्रॉड कराया जाता था। पीड़ितों के पासपोर्ट जब्त कर उन्हें भूखा-प्यासा रखा गया तथा 18-18 घंटे तक काम कराया गया। सैन्य वर्दी में मौजूद गुंडों द्वारा उन्हें डराया-धमकाया जाता था।

एक पीड़ित द्वारा भारतीय दूतावास में शिकायत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत पीड़ितों को सुरक्षित भारत वापस लाया गया। मामले की जांच के दौरान साइबर क्राइम थाना हाथरस ने पहले ही गिरोह के दो सदस्यों संजय कुमार राणा व सचिन राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इसी कड़ी में तीसरे अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव की गिरफ्तारी की गई है।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने युवाओं को विदेश भेजने के बदले लाखों रुपये ऑनलाइन लिए थे और पुलिस से बचने के लिए फर्जी पते का इस्तेमाल कर लगातार ठिकाने बदलता रहा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से गहन पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

हाथरस पुलिस ने आमजन से अपील की है कि विदेश में नौकरी के नाम पर किसी भी व्यक्ति या एजेंसी को पैसा देने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाने को दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें