
Hathras : सादाबाद क्षेत्र के खेड़ा बरमई गांव में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा उस समय हो गया जब हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। तार गिरते ही उसके संपर्क में आए बुर्जी-बिटोरों में आग भड़क उठी। चूंकि बुर्जी-बिटोरे सूखे भूसे, चारे और उपलों से भरे थे, इसलिए आग कुछ ही मिनटों में तेज हवा के साथ फैल गई और पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया।
इस हादसे में ग्रामीण सचिन, गौरीशंकर, रूप सिंह और विक्रम सिंह का भारी नुकसान हुआ। इन चारों परिवारों के बुर्जी-बिटोरों में रखा भूसा, अनाज, घरेलू सामान और पशुओं के लिए जमा किया गया चारा जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों को सामान बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिल सका।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आग अन्य घरों और खेतों तक फैलने से बच गई।
वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस हाईटेंशन लाइन से आग लगी, वह लंबे समय से ढीली और क्षतिग्रस्त थी। कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन मरम्मत न किए जाने की लापरवाही के कारण यह हादसा सामने आया।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की भयावहता और अफरातफरी के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं।










