
Hathras : कोतवाली सदर क्षेत्र के किला गेट रोड पर स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। यह घटना आज सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया, जिसमें कई फ्रिज भी शामिल हैं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस अग्निकांड में दुकान मालिक विष्णु को करीब 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी और फायर स्टेशन को भी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया, जिससे आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोका जा सका।
आग लगने की इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।










