
हाथरस : कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मीरजापुर भीसी निवासी राजमिस्त्री अशोक कुमार लैंटर के कॉलम उठाने का काम कर रहे थे। काम के दौरान उनके हाथ में पकड़ी सरिया अचानक 11,000 वोल्ट की हाई-टेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा।
करंट लगते ही अशोक कुमार नीचे गिर पड़े। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई और नाक व मुंह से खून बहने लगा। परिजन उन्हें तत्काल अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार ने शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










