
Hathras : सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव हर्दपुर में भवन निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां 45 वर्षीय संजय, पुत्र अमरपाल, जो पेशे से राजमिस्त्री था, पाड़ (मचान) से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।
परिजनों के अनुसार, संजय गांव के बनवारी लाल के यहां निर्माण कार्य कर रहा था, तभी पाड़ से अचानक नीचे गिर गया। हालांकि, परिवार का आरोप है कि भवन स्वामी ने उन्हें गुमराह करते हुए कहा कि संजय को अचानक सीने में दर्द हुआ और दिल का दौरा पड़ने से वह नीचे गिर गया। परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि हादसे के बाद भवन स्वामी ने शव को घर पर रखवाकर चुपचाप वहां से चले गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले में सभी पहलुओं की जांच जारी है।












