Hathras : बागला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण में कई अव्यवस्थाएँ उजागर

  • पालिकाध्यक्ष जताई कड़ी नाराज़गी, तुरंत सुधार के निर्देश

Hathras : पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने बागला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अस्पताल में मौजूद अव्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की कमी, टूट-फूट, गंदगी और मरीजों को होने वाली कई समस्याएँ सामने आईं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए स्पष्ट कहा कि महिला अस्पताल में सुविधाएँ सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने तत्काल सफाई व्यवस्था को सुधारने, पानी की उपलब्धता, बैठने की उचित व्यवस्था, दवाओं की नियमित आपूर्ति और जनसुविधाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रोजाना मॉनिटरिंग की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें