Hathras : ट्रैक्टर की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hathras : सिकंदराराऊ क्षेत्र में आज ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बारे में मौके पर मौजूद ग्रामीणों से जानकारी ली।

हादसा उस समय हुआ जब कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव खेड़ा सुल्तानपुर निवासी लक्ष्मण सिंह का पुत्र विक्रम सिंह अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई का कार्य कर रहा था। तभी अचानक पैर फिसलने से विक्रम सिंह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। विक्रम सिंह की मौत की सूचना सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि विक्रम सिंह की शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी और वह अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें