
Hathras : आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में जनपद में प्रवर्तन अभियान के तहत थाना मुरसान क्षेत्र में छापेमारी की गई।
इस दौरान लुहेटा, बमनई, गदई, मुरसान कस्बा आदि क्षेत्रों की विभिन्न मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। अनुज्ञापियों को POS मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही क्षेत्र के ईंट भट्टों की भी गहन तलाशी ली गई। अभियान के दौरान भट्टा संचालकों और मजदूरों को अवैध शराब के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।
इस कार्रवाई में क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर सहित आबकारी स्टाफ मौजूद रहा।










