
भास्कर ब्यूरो
Hathras : शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित रोडवेज बस सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। हादसे के दौरान एक बाइक भी बस की चपेट में आ गई, हालांकि बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज आवाज के साथ दुकान से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दुकान को आंशिक नुकसान पहुंचा, जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाया गया, जिसके बाद मार्ग पर आवागमन सामान्य हो सका। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।












