
Hathras : कोतवाली चन्दपा क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला दना में ग्राम सभा की जमीन पर हो रहे निर्माण को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को अचानक हिंसक हो गया। जमीन को लेकर आमने-सामने आए दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई। दोनों पक्षों की ओर से छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही चन्दपा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात उस समय और बिगड़ गए, जब आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से भी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने चन्दपा प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) से खींचतान भी की, जिससे मौके पर तनाव और बढ़ गया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ाया।
पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पथराव, भगदड़ और पुलिस-ग्रामीणों के बीच टकराव के दृश्य साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।
फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और विवाद से जुड़े लोगों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।










