Hathras : कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता, मथुरा से दो लापता भाइयों को सकुशल किया बरामद

Hathras : मंगलवार की शाम करीब छह बजे घर से अचानक गायब हुए दो भाई तोषित कुमार शर्मा पुत्र रविकांत शर्मा, उम्र लगभग 16 वर्ष एवं आदित्यराज उर्फ आदित्य शर्मापुत्र देवेश कुमार शर्मा, निवासी टीचर्स कॉलोनी घर से अचानक लापता हो गए थे। जिनकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने गायब दोनों किशोरों को बरामद करने के लिए टीम गठित की और मात्र 36 घंटे में दोनों को मथुरा रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि 27 अक्टूबर को उक्त दोनों किशोर घर से बिना बताए कहीं निकल गए थे। जब वे काफी समय तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। आस-पड़ोस में खोजबीन की गई, पर कोई सफलता नहीं मिली। रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी ली, मगर वहां से भी कोई खबर नहीं मिली, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई।

आखिरकार परिजनों ने पुलिस की शरण ली और किशोरों की तलाश की गुहार लगाई। परिजनों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस टीम गठित कर किशोरों की तलाश शुरू कराई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जब दोनों किशोरों के मथुरा रेलवे स्टेशन पर होने की पुख्ता जानकारी मिली, तो तत्काल कार्रवाई करते हुए कस्बा इंचार्ज दीपक कुमार शुक्ला और पुलिस टीम को मथुरा भेजा गया।

कस्बा इंचार्ज व पुलिस जवानों ने दोनों किशोरों को मथुरा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर कोतवाली लाया, जहां उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें