
Hathras : पुलिस ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया और कब्जे से 1 तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। अभियुक्त को मेडिकल जांच के उपरांत जेल भेजा गया।
फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरपीएम बम्बा से भूतेश्वर बगीची के पास 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध 12 बोर का तमंचा और 2 जिंदा 12 बोर के कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विनय कुमार, पुत्र दिलीप कुमार, निवासी जागेश्वर मुरसान गेट, थाना कोतवाली नगर, जनपद हाथरस है।










