
- लोगों ने शियार को मार गिराया
Hathras : सादाबाद कस्बे के करबन नदी किनारे स्थित मोहल्ला पजाया, मुकेरखाना आदि कई स्थानों पर अचानक आए एक सियार जैसे जंगली जानवर ने लोगों पर हमला बोल दिया। सियार के हमले में दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। सियार के आने से मौहल्लों मे भगदड़ मच गई। आंतकित लोगों की भीड़ ने घेरकर इस जानवर को मार डाला।
जानकारी के मुताबिक, उक्त दोनों मौहल्लों में लोग अपने काम में जुटे थे, तभी रात के अंधेरे में एक सियार नुमा जानवर अचानक आ धमका। बताते हैं कि पहले इस जानवर ने दो बच्चों पर हमला किया, उसके बाद जब इसको पकड़ने की कोशिश की गई तो युवक रामू और सलमान पर सियार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया, लेकिन किसी तरह लोगों ने उक्त जानवर को काबू में कर लिया और भीड़ ने उसे लाठी डंडों से पीटकर मार डाला। जानवर के मरने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना था कि यदि यह जानवर नहीं मरता तो कई लोगों को घायल कर मार डालता। लोगों ने बताया कि एक अन्य सियार भी था, लेकिन वह भाग गया।










