Hathras : खेल-खेल में मासूम ने पी लिया तारपीन का तेल, हालत बिगड़ी

Hathras : हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के अईय्यापुर गाँव में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुताई के दौरान घर में रखी तारपीन के तेल की बोतल 3 वर्षीय बच्चा अनूज के हाथ लग गई। खेलते-खेलते बच्चे ने बोतल उठाकर उसमें से तारपीन का तेल पी लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की माँ निक्की गाँव लुटसान की रहने वाली है और अपनी बुआ के यहाँ शादी में अईय्यापुर आई हुई थी। घर में सफाई व पुताई का कार्य चल रहा था, इसी दौरान बच्चा खेल रहा था। तभी उसने तारपीन की बोतल उठाकर उसमें भरा तेल पी लिया।

बच्चे की हालत बिगड़ते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। तुरंत उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की स्थिति अब पहले से बेहतर है और उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें