
Hathras : कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के जैतई मोड़ पर बीती रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
पहली दुकान ग्राम कूपा निवासी अशोक कुमार की बताई जा रही है, जो बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और कोल्ड ड्रिंक की बिक्री करते हैं। चोरों ने दुकान की लकड़ी की छत उखाड़कर अंदर रखे नकद और सामान चोरी कर लिया।
वहीं, बगल की दुकान राकेश कुमार की थी, जो चाय और अंडे की दुकान चलाते हैं। चोर वहां से भी करीब सात क्रेट अंडे और गल्ले में रखी नकदी उठा ले गए।
सुबह जब दुकानदारों ने दुकानें खोलीं तो चोरी का पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की।
पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। अधिकारियों का कहना है कि चोरों की पहचान जल्द कर ली जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्र के व्यापारियों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। लोग बता रहे हैं कि बीते कुछ हफ्तों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और चौराहों पर निगरानी मजबूत करने की मांग की है। अधिकारियों ने बताया कि रात में गश्त और निगरानी कैमरों की जांच भी तेज कर दी गई है।












