
Hathras : महिला थाना हाथरस में संजय पुत्र चंद्रपाल निवासी हाथरस द्वारा अपनी पत्नी हेमा पुत्री देवेंद्र के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। शिकायत प्राप्त होते ही महिला थाना प्रभारी रितु तोमर ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत दोनों पक्षों को थाने बुलाया और काउंसलिंग कराई।
काउंसलिंग के दौरान रितु तोमर व महिला थाना टीम द्वारा पति-पत्नी के बीच संवाद स्थापित कराया गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों में आपसी सहमति बन गई और विवाद सुलझ गया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद न करने का आश्वासन दिया।
पति-पत्नी की सहमति के बाद किसी अन्य पुलिस कार्रवाई की आवश्यकता न होने पर मामला आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित कर दिया गया।
महिला थाना प्रभारी रितु तोमर ने कहा
हमारा लक्ष्य पारिवारिक विवादों को परामर्श-आधारित समाधान द्वारा निपटाना है, ताकि परिवारों में शांति बनी रहे और महिलाएँ सुरक्षित महसूस करें।
महिला सुरक्षा एवं पारिवारिक विवादों के समाधान हेतु महिला थाना हाथरस की टीम निरंतर तत्पर है।












