
भास्कर ब्यूरो
Hathras : जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह के आसपास बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान सासनी थाना क्षेत्र के गांव निनामई निवासी 40 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बलवीर सिंह ने कुछ समय पहले सासनी क्षेत्र में कंकाली मंदिर के समीप नाश्ते की दुकान शुरू की थी। वह अपने बेटे को दुकान पर छोड़कर मोपेड से सासनी कस्बे से सामान खरीदने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान अलीगढ़ रोड पर मंडी समिति के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बलवीर सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हाथरस जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बलवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपी वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।इस हादसे से मृतक के परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।











