Hathras : गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थाने

Hathras : कोतवाली सासनी क्षेत्र के ऊतरा गांव में शनिवार की शाम बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते गांव में अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली सासनी पहुंचे और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
इसी मामले में पीड़ित राकेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही अभय और गगन करीब 20 लोगों के साथ उनके घर आ धमके और देखते ही देखते चार राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे गांव में भगदड़ मच गई।

राकेश के मुताबिक, उस वक्त उनका 20 वर्षीय बेटा अंशु और परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे। हमलावरों के पास डंडे और तमंचे थे। उन्होंने पुलिस को एक खाली खोखा भी सौंपा है।

ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर 100 नंबर पुलिस पहुंची और इलाके को घेर लिया। बताया जा रहा है कि यह घटना बच्चों के बीच हुए विवाद के चलते हुई।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी

सोनभद्र के सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल कराने का प्रयास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें