Hathras : GST टीम की छापेमारी से औद्योगिक क्षेत्र में हलचल, फैक्ट्री में जारी पूछताछ

Hathras : सासनी–इगलास रोड स्थित सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड (Sequence Ferro Pvt. Ltd.) सरिया फैक्ट्री पर मंगलवार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। टीम की इस कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जीएसटी टीम फैक्ट्री परिसर में पहुँचते ही उत्पादन और बिक्री से संबंधित सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया। टीम फैक्ट्री के गोदाम में रखे स्टॉक और बही-खातों का मिलान कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, यह जांच कई घंटों तक चल सकती है। टीम के सदस्य फैक्ट्री के कर्मचारियों और प्रबंधन से भी पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी

सोनभद्र के सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल कराने का प्रयास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें