
हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरवाना में शुक्रवार की दोपहर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। स्वजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गांव बरवाना निवासी विशाल पुत्र कायम सिंह ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी थे।
स्वजन के मुताबिक शुक्रवार की सुबह उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई, इसके बाद वह ग्राम पंचायत पहुंचे और वहां कुछ उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर स्वजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आए, जहां चिकित्सक ने देखने के बाद विशाल को मृत्यु घोषित कर दिया। विशाल की शादी फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के गांव बढ़ईपुर में दो साल पूर्व हुई थी।
परिवार के लोगों के मुताबिक उनका पत्नी से विवाद रहता था। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजन पत्नी से विवाद के बाद जहर खाने का आरोप लगा रहे हैं।