
Hathras : बागला कॉलेज के बाहर उस समय हलचल मच गई, जब दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर पहले मामूली तकरार हुई, लेकिन देखते ही देखते यह विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुँच गया।
घटना कॉलेज के ठीक बाहर हुई, जहाँ छात्र-छात्राओं और राहगीरों की आवाजाही रोज़ बनी रहती है। दोनों छात्राएं अचानक एक-दूसरे पर हमला करने लगीं, जिससे वहां मौजूद लोगों का ध्यान तुरंत इस ओर खिंच गया। कुछ ही पलों में मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
कई लोगों ने अपने मोबाइल निकालकर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
भीड़ बढ़ने के बाद आसपास मौजूद कुछ लोगों ने छात्राओं को अलग कर मामले को शांत करवाया। भीड़ खत्म होने के बाद दोनों छात्राएं अपने-अपने रास्ते चली गईं। बताया गया कि विवाद किसी छोटी बात को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन हालात अचानक बिगड़ गए।
कॉलेज के पास स्थित इंटर कॉलेज क्षेत्र में यह मामला देर तक चर्चा का विषय बना रहा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी छात्रा को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन मारपीट के दौरान दोनों में धक्का-मुक्की होती रही।










