
Hathras : सिकंदरराऊ थाना क्षेत्र के पुरदिल नगर के पोरा रोड पर स्थित बरसों पुरानी दरगाह में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दरगाह को काफी क्षति पहुंची। आग लगने की सूचना पर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग आक्रोशित होकर मौके पर जुट गए।
शुरुआत में लोग आग लगने के कारण को लेकर अनुमान लगा रहे थे, लेकिन जानकारी मिलते ही सिकंदरराऊ एसडीएम, सीओ और कोतवाली प्रभारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत किया। अधिकारियों ने तत्काल दरगाह की मरम्मत कराने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार, आग लगने का कारण दरगाह में रखे गए किसी अज्ञात सामान में आग लगना था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की।










