Hathras : छात्रों के दो गुटों में मारपीट, कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल

Hathras : गेट क्षेत्र स्थित रामबाग कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच अचानक जमकर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते झगड़ा उग्र रूप धारण कर गया और लात-घूंसे चलने लगे। दर्जनों छात्र सड़क पर उतर आए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी कुछ ही देर में लात-घूंसे तक पहुँच गई। दोनों गुटों के छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया। मारपीट के दौरान कुछ छात्र एक छात्र को पीटते हुए घटनास्थल से ले जाते भी दिखाई दिए, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

मारपीट और भगदड़ के दौरान सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों में से एक बाइक गिर गई, जिससे यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। अचानक हुई इस घटना के कारण कॉलेज के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और राहगीर भी सहम गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर भीड़ को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है और दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि कॉलेज परिसर के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। घटना के बाद से रामबाग कॉलेज के बाहर तनाव का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें