Hathras : किसान की भूसे की बुर्जी में लगी आग, हजारों का नुकसान

Hathras : हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के गांव उघैना नगरिया में एक किसान की भूसे की बुर्जी में अज्ञात कारणों से आग लग गई कुछ ही देर में अपने भीषण रूप धारण कर लिया। इस हादसे में किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, वहीं पशुओं के चारे का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

यह घटना आज सुबह तड़के की बताई जा रही है। ग्रामीणों को उस समय आग लगने की जानकारी हुई जब भूसे की बुर्जी से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग देखते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग का विकराल रूप देखकर दमकल विभाग को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक किसान श्रीनिवास का लगभग 70 हजार रुपये से अधिक मूल्य का भूसा जलकर राख हो चुका था।

पीड़ित किसान श्रीनिवास ने बताया कि अब उन्हें गेहूं की अगली फसल आने तक पशुओं के चारे के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा और बाजार से चारा खरीदना होगा। इससे उन्हें हजारों रुपये का अतिरिक्त आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा । घटना के बाद किसान परिवार सदमे में है और प्रशासन से सहायता की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़े : फैजल मुझसे रोज अश्लील हरकत… जिम की आड़ में धर्मांतरण का धंधा, मीरजापुर की पीड़िता बोली- ‘बुर्के में फाटो और घर पर नमाज पढ़वाता था’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें