Hathras : विधुत करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, खेत में 10 घंटे तक पड़ा रहा शव

Hathras : सादाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव गढ़ी राधे में एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां खेत में काम करने गए 45 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक खेत में आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए लगाए गए विद्युत झटका मशीन के तारों में उलझ गया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई।

मृतक की पहचान इंद्रपाल सिंह के पुत्र, 45 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजकुमार रोज़ की तरह खेती करने के लिए खेत पर गया था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन जब काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला तो वे खेत पहुंचे। वहां उन्होंने राजकुमार को झटका मशीन के तारों में उलझा हुआ मृत अवस्था में पाया। बताया जा रहा है कि राजकुमार का शव करीब 10 घंटे तक खेत में ही पड़ा रहा।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजकुमार ने अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर विद्युत प्रवाहित तार लगाए हुए थे, जिनकी चपेट में आकर यह हादसा हुआ।

इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा खेतों में अवैध या असुरक्षित विद्युत व्यवस्था के उपयोग से होने वाले खतरों की एक बार फिर गंभीर चेतावनी देता है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें