
Hathras : महिला थाना में थाना प्रभारी रितु तोमर के निर्देशन में थाने पर तैनात महिला कर्मचारियों ने घरेलू विवाद के मामलों का काउंसलिंग के जरिए समाधान किया।
थाना प्रभारी के निर्देशन में दो पारिवारिक मामलों को आपसी समझौते के माध्यम से सुलझाया गया। जानकारी के अनुसार, सुमन देवी, पुत्री हरदम सिंह, निवासी ग्राम जटोई, थाना सादाबाद, जिला हाथरस, ने दिनांक 27.10.2025 को अपने पति मुलायम सिंह, पुत्र राजन लाल, निवासी प्रेम नगर, थाना माट, जिला मथुरा, के खिलाफ महिला थाना हाथरस में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था।
आवेदिका और उसके पति को ऑपरेशन जागरति फेज 5 के तहत थाना बुलाकर काउंसलिंग की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पति और ससुरालीजन मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। वार्ता के दौरान पति ने स्वीकार किया कि अब से वह अपनी पत्नी के प्रति कोई अभद्र व्यवहार या मारपीट नहीं करेगा। दोनों पक्षों ने पुलिस कार्रवाई की आवश्यकता न होने की लिखित पुष्टि की।
साथ ही, रवि कुमार, पुत्र हरिप्रसाद, निवासी सहजादपुर, थाना चंदपा, जिला हाथरस, ने दिनांक 20.12.2025 को अपनी पत्नी ललिता, पुत्री तेज सिंह, निवासी पटियाली, थाना पटियाली, जिला कासगंज, के खिलाफ महिला थाना हाथरस में प्रार्थना पत्र दिया। आवेदक और उसकी पत्नी को ऑपरेशन जागरति फेज 5 के तहत बुलाकर काउंसलिंग की गई। आवेदक ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बाहर चली जाती हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। पत्नी ने वार्ता के दौरान कहा कि अब वह घर से बाहर नहीं जाएगी और अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेगी।
महिला थाना में दोनों पक्षों को बुलाकर पूरी स्थिति पर विस्तार से वार्ता की गई। काउंसलिंग के दौरान पति और ससुरालीजनों से कड़ी बातचीत की गई, और उन्होंने भविष्य में किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज या मारपीट न करने का वचन दिया। दोनों पक्षों ने लिखित रूप से कहा कि वे अब किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई की अपेक्षा नहीं करते और आपसी सहमति से मामले को समाप्त करना चाहते हैं।
महिला थाना ने बताया कि घरेलू विवादों में काउंसलिंग का उद्देश्य परिवार को टूटने से बचाना और शांतिपूर्ण माहौल बनाना है। इस मामले में भी काउंसलिंग से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।










