हाथरस : शमशान के सौंदरीकरण के लिए अधिशासी अधिकारी और भाजपा नगर अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

हाथरस। सिकंदराराऊ क्षेत्र के जीटी रोड पर वर्षों से बदहाल और खस्ता हाल में एक शमशान स्थित है। इस शमशान पर लगभग आधा सिकंदराराऊ के प्रत्येक जाति के लोगों का दाह संस्कार किया जाता है।

पूर्व में इस शमशान पर केवल एक मात्र टीन शेड ही था जो बहुत ही जीर्ण शीर्ण अबस्था में था जिसका निर्माण बिड़ला परिवार के द्वारा बर्षों पहले कराया गया था। पूर्व में सिकंदराराऊ के विधायक बीरेंद्र सिंह राणा के द्वारा इस शमशान का अवलोकन किया गया जिसकी हालत को देखते हुए विधायक ने अपनी निधि से यहाँ पर इसका सौन्दरीकरण कराया था।

अभी योगी सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में अंत्येष्टि स्थलों का विकास कराया जा रहा है। चुंकि यह शमशान सभी जातियों का माना जाता है। इसलिए नगरपालिका ने इसका चुनाव कर शमशान पर काम शुरू करा दिया है।

कार्य शुरू करने से पहले अधिशाषी अधिकारी संदीप सक्सेना, मुकुल कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष भाजपा सिकंदरा राव, कपिल कुमार बड़े बाबू, आशुतोष कुमार सिंह जे ई, राधेकांत सक्सेना पूर्व सभासद, राजीव शर्मा अध्यक्ष केयर टेकर समिति ने स्थल पर जाकर मुआयना किया और ठेकेदार से विमर्श किया और कार्य योजना तय की गयी कि कैसे कैसे विकास कार्य होना है।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : JDU के बाद RJD ने भी की बड़ी सफाई! पार्टी से 27 नेताओं को निकाल फेंका बाहर; एग्जिट पोल पूरी तरह बैन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें