
Hathras : जनपद के सिकंदराराऊ क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह की फॉर्च्यूनर कार एटा रोड पर गांव रतीभानपुर के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। बताया गया कि कार अलीगढ़ से लखनऊ की ओर जा रही थी और सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि सड़क पर आगे कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था।
इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे कोई चेतावनी लाइट या इंडिकेटर नहीं जल रहा था, जिससे कार चालक को ट्रक का अंदाजा नहीं हो सका और कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में फॉर्च्यूनर कार क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों से घने कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है।













