हाथरस : महिला थाना प्रभारी के कुशल व्यवहार से पारिवारिक मामलों का काउंसिल के माध्यम से लगातार हो रहा निस्तारण

हाथरस। महिला थाना में थाना प्रभारी रितु तोमर के निर्देशन पर, थाने पर तैनात महिला कर्मचारियों ने घरेलू विवाद के मामले में काउंसलिंग के जरिए समाधान निकाला गया। सोमवार को थाना प्रभारी के निर्देशन में, पारिवारिक मामले को आपसी समझौता, काउंसलिंग के माध्यम से कराया। आवेदिका शिल्पी पुत्री गनेशी निवासी नौशा, थाना बरला, जनपद अलीगढ़, ने 03/01/2026 को अपने पति वीरेश कुमार पुत्र रामगोपाल के खिलाफ एक लिखित प्रार्थना पत्र महिला थाना हाथरस में दिया था।

उक्त आवेदिका व उसके पति व ससुरालीजनो को मिशन शक्ति के तहत थाना हाजा पर बुलाकर, काउंसलिंग कराई गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि, “मेरे पति व ससुरालीजन मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।” आवेदिका के पति व ससुरालीजन से वार्ता की गई कि, “मैं आज के बाद, अपनी पत्नी से कोई अभद्र व्यवहार व मारपीट नहीं करूंगा।”

श्रीमान जी, अब दोनों पक्षों में कोई भी पुलिस कार्रवाई की अपेक्षा नहीं करते। जिसके बाद, पति ने स्वीकार किया कि, “वह भविष्य में किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज या मारपीट नहीं करेगा और वैवाहिक जीवन को सम्मानजनक बनाए रखने का वचन दिया।”

काउंसलिंग के बाद, दोनों पक्षों ने लिखित रूप से यह भी कहा कि, “वे अब किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई की अपेक्षा नहीं करते और आपसी सहमति से मामले को समाप्त करना चाहते हैं।”

महिला थाना की ओर से बताया गया कि, “घरेलू विवादों में काउंसलिंग का उद्देश्य परिवार को टूटने से बचाना और शांतिपूर्ण माहौल बनाना है।” इस मामले में भी, काउंसलिंग से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़े : फतेहपुर : अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, 12 भट्ठियां की ध्वस्त, 150 लीटर कच्ची शराब बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें