
Hathras : जिले की माधव विहार कॉलोनी में मंगलवार देर शाम पति-पत्नी के बीच हुए छोटे से घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। ग़ुस्से में आकर दोनों ने एक साथ ज़हर खा लिया। बच्चों के रोने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुँचे और दोनों को बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा पाया। तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान पत्नी प्रियंका 23 की मौत हो गई। वहीं पति गोपाल 22 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया गया है।
पड़ोसियों के अनुसार, दंपती की शादी वर्ष 2021 में हुई थी। बताया जा रहा है कि कल शाम किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने यह ख़ौफ़नाक कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










