
Hathras : मंडी समिति परिसर हाथरस स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के बाजार क्रय केंद्र पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने बाजरा खरीद प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाजरा की गुणवत्ता, टोकन व्यवस्था, तौल प्रक्रिया एवं किसानों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्था को सुचारू व पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मंडी में मौजूद किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने बताया कि बाजरा खरीद में अत्यधिक समय लग रहा है तथा 7–8 दिन पहले जारी किए गए टोकन के बावजूद तौल नहीं हो पा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सीरियलवार टोकन जारी कर टोकन के आधार पर ही खरीद करने और पंजिका में समस्त विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तौल उपरांत बोरियों में रखे बाजरे की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बोरों को सील करने तथा उप जिलाधिकारी सदर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही तैनात विपणन निरीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने केंद्र पर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त की और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तौल में हो रही देरी को देखते हुए अतिरिक्त श्रमिकों व कर्मचारियों की तैनाती कर तौल प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को मंडी परिसर में बिचौलियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा प्रतिदिन समीक्षा कर किसानों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।










