
Hathras : सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त मौजूदगी में तहसील सिकंदराराऊ में जनसुनवाई आयोजित की गई। समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना गया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
अधिकारियों ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित समाधान और शिकायतकर्ता की संतुष्टि है। शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल समाधान कराने अथवा भूमि विवाद एवं अन्य मामलों में सभी पक्षों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिए गए। यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी शिकायत के बार-बार प्रस्तुत होने अथवा समय से निस्तारण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाधान दिवस के दौरान तहसील, ब्लॉक स्तर तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में संचालित गौशालाओं का शीत ऋतु को देखते हुए नियमित निरीक्षण कराने, वहां अलाव, चारा, पानी, शेड, प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों एवं रैन बसेरों में अलाव एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
तहसील सिकंदराराऊ समाधान दिवस में कुल 108 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। हाथरस तहसील में 32 में से 4, सादाबाद तहसील में 11 में से 2 तथा सासनी तहसील में 8 में से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।










