
Hathras : थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली नगर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर, क्षेत्राधिकारी सिकन्दाराऊ योगेन्द्र कृष्ण नारायण, थाना प्रभारी कोतवाली नगर सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कुछ शिकायतों का समाधान कराया गया तथा शेष मामलों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। राजस्व संबंधी प्रकरणों में पुलिस-राजस्व टीम को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जनसुनवाई आयोजित की गई। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएँ सुनते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बंधित विभागों को आदेशित किया।










