Hathras : डीएम, एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं जन समस्याएं 236 शिकायतो में, 23 का ही हो सका निस्तारण

Hathras : जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की उपस्थिति में आज तहसील सिकंदराराऊ में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फरियादियों को सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दें और पात्र व्यक्तियों का स्थल पर ही पंजीकरण सुनिश्चित करें।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को निराश होकर वापस न जाना पड़े तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर कुल 135 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित हुआ:

सादाबाद में 15 में से 1 शिकायत का निस्तारण,

हाथरस में 70 में से 10 शिकायतों का निस्तारण,

सासनी में 16 में से 2 शिकायतों का निस्तारण।

इस प्रकार जिलेभर में कुल 236 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 23 का निस्तारण मौके पर किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान पारदर्शी एवं त्वरित रूप से किया जाए।

इस अवसर पर कृषि, शिक्षा, उद्योग, पंचायत, पूर्ति, सिंचाई, जल निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें