Hathras : डीएम-एसपी ने उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

Hathras : शासन की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश दिवस के भव्य आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 24 जनवरी 2026 को कॉलेज के मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान लेआउट प्लान के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की प्रवेश और निकासी व्यवस्था, मुख्य मंच, विभिन्न विभागों के स्टॉल, पार्किंग, यातायात प्रबंधन, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कानून-व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा प्रभावी ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें