
भास्कर ब्यूरो
Hathras : डीएम अतुल वत्स और एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने जनपद के मुख्य मार्ग अलीगढ़-एटा राष्ट्रीय मार्ग (एन०एच०-34) पर स्थित ब्लैक स्पॉट स्थल मुगलगढ़ी और दुर्घटना बाहुल्य स्थल उमरावपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुगलगढ़ी विगत तीन वर्षों की दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थल है। एन०एच०ए०आई० द्वारा बनाये गए मीडियन कट के कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं, जिसे बंद कर दिया गया है। वहीं, उमरावपुर में भी मीडियन कट से वाहन चालकों के गलत दिशा में जाने के कारण वर्ष 2025 में 9 सड़क दुर्घटनाएं हुईं।
डीएम अतुल वत्स ने उक्त कट पर हाई मास्ट लाइट लगाने और अन्य सुरक्षात्मक उपाय कराए जाने के निर्देश एन०एच०ए०आई० पी०आई०यू०-अलीगढ़ के अधिकारियों को दिए। साथ ही एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने रोड साइड जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।












