
हाथरस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रॉमा सेंटर में तैनात कार्मिकों एवं उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार संसाधनों की कमी का ब्यौरा तैयार कर शीघ्र शासन को भेजा जाए, ताकि आवश्यक मानव संसाधन एवं सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और आमजन को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान संसाधनों के अंतर्गत आने वाले रोगियों को श्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रोसीजर रूम, भर्ती वार्ड, एक्स-रे रूम एवं ऑपरेशन थियेटर का अवलोकन किया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने अवगत कराया कि ट्रॉमा सेंटर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ के 2 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 1 कार्यरत, जनरल सर्जन एवं निश्वेतक के 2-2 पदों के सापेक्ष शून्य, ईएमओ के 3 पदों के सापेक्ष 4 कार्यरत, स्टाफ नर्स के 15 पदों के सापेक्ष 10 कार्यरत, ओटी टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन के सभी पद रिक्त, नर्सिंग अटेंडेंट के 9 पदों के सापेक्ष 9 कार्यरत,
मल्टी टास्क वर्कर के 9 पदों के सापेक्ष 3 कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर वर्तमान में पूर्ण रूप से फंक्शनल है तथा 22 अक्टूबर 2025 से ऑपरेशन थियेटर को क्रियाशील किया गया है। अब तक 5 हड्डी की मेजर सर्जरी डॉ. पवन राजपूत (हड्डी रोग विशेषज्ञ) द्वारा सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़े : बिहार में सीएम योगी बोले- ‘राजग की सरकार बनेगी, तो बिहार का नौजवान रोजगार पाएगा, अपराधी जेल जाएगा’









