Hathras : डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण व साफ-सफाई के दिए निर्देश

Hathras : जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कोल्ड चेन कक्ष, वैक्सीन स्टोरेज, स्टोर रूम, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, ओपीडी कक्ष, लेबर रूम और एनबीएसयू का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने टीकाकरण प्रक्रिया, लैब जांच सुविधाओं और एनीमिया से ग्रसित महिलाओं के नियमित फॉलो-अप की भी समीक्षा की।

इसके अलावा डीएम ने निष्प्रयोज्य एंबुलेंस और अन्य अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्ययोजना तैयार करने और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली में सुधार, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और मरीजों के लिए सुविधाएं बेहतर बनाने का प्रयास स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें