हाथरस : DM व पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील स्थलों पर की चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था परखी

हाथरस। जनपद में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, दाऊजी मंदिर, होटल, ढाबा व बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

साथ में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, डॉग स्क्वायड टीम व पुलिस बल भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच कर आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया।

डॉग स्क्वायड टीम द्वारा बैग, पार्सल व छोड़े गए सामानों की बारीकी से तलाशी ली गई। पुलिस ने नागरिकों को किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
जिलाधिकारी व एसपी ने आमजन को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।

एसपी सिन्हा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी असामाजिक तत्व को शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस बल हर परिस्थिति में सतर्क व मुस्तैद है।

साथ ही, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के आसपास गहन तलाशी अभियान चलाया गया। नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति बनाए रखने की अपील की गई।

यह भी पढ़े : शोले के ‘वीरू’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, सदमें देओल परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें