
Hathras : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम हाथरस ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील परिसर, हाथरस से मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीएम ने बताया कि 23 नवंबर 2025 को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपलब्ध रहेंगे, जहाँ मतदाता एसआईआर फॉर्म लेकर पहुँचकर अपना नाम जोड़ने, संशोधन कराने या त्रुटि सुधार की प्रक्रिया कर सकेंगे।
उन्होंने आमजन से अपील की कि बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किए जा रहे फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और सही जानकारी उपलब्ध कराएँ, ताकि मतदाता सूची को समयबद्ध एवं त्रुटिरहित रूप से तैयार किया जा सके।
डीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ही लोकतंत्र की मजबूती का आधार है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










