
भास्कर ब्यूरो
Hathras : विकास खंड मुरसान स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टुकसान में एचपीवी (Human Papilloma Virus) टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल श्रीमती सीमा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 100 बालिकाओं को टीकाकरण कर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की गई।
मंडलायुक्त महोदया ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण बालिकाओं को भविष्य में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सहभागिता के माध्यम से वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और भविष्य में इस अभियान का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण को प्रभावी एवं आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के दौरान दिसंबर माह में जन्मी बालिकाओं को उपहार देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं तथा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं विद्यालय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।










