
Hathras : विश्व हिंदू परिषद, हाथरस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे।
उन्होंने बताया कि संगठन के जिला मंत्री और उनके परिवार को लगातार जान से मारने और चौथ वसूली की धमकियाँ दी जा रही हैं।
धमकियाँ फोन और सोशल मीडिया, दोनों माध्यमों से दी जा रही हैं, जिससे परिवार में भय का माहौल है।
विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि धमकी देने वाले खुलेआम सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है।
यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी










