
Hathras : तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील हाथरस परिसर में किया गया। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवीनाथ सिन्हा के साथ जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। भूमि विवाद एवं अन्य मामलों में मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
समाधान दिवस में तहसील हाथरस में 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं सिकंदराराऊ, सादाबाद एवं सासनी तहसीलों में भी कई शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।












