
Hathras : जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आज कलेक्ट्रेट स्थित डीएलआरसी पटल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और अभिलेख सुव्यवस्थित व अद्यतन रहें। कार्यालयों में साफ-सफाई, नेमप्लेट व आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान पटल पर कृषक दुर्घटना बीमा योजना, ईंट भट्ठों, अनुसूचित जाति भूमि प्रकरण व मिट्टी उठान अनुमति आदि कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने पाई गई खामियों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा), प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।










