
भास्कर ब्यूरो
Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची के आधार पर त्रुटिरहित अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अतुल वत्स ने अक्रूर इंटर कॉलेज में बनाए गए छह मतदान बूथों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 243 से 248 तक तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) से फॉर्म-06 और फॉर्म-08 के तहत की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बूथ पर ड्राफ्ट मतदाता सूची अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखी जाए और अधिक से अधिक मतदाताओं को अपना नाम सूची में जांचने के लिए जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।










